स्वर- रवींद्र जैन

गीत- रवींद्र जैन

संगीत- रवींद्र जैन

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,
जिन पर कृपा राम करें,
वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥

लक्ष्य राम जी सिद्धि राम जी,
राम ही राह बनायी,
राम कर्म हैं राम ही कर्ता,
राम की सकल बड़ाई
राम काम करने वालों में,
राम की शक्ति समायी,
पृथक पृथक नामो से,
सारे काम करें रघुराई,
भक्त परायण निज भक्तो को,
सारा श्रेय दिलाते है,
जिन पर कृपा राम करें,
वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥

घट घट बसके आप ही अपना,
नाम रटा देते है,
नाम रटा देते है,
हर कारज में निज भक्तो का,
हाथ बटा देते है,
हाथ बटा देते है,
बाधाओं के सारे पथ्थर,
राम हटा देते है,
अपने ऊपर लेकर उनका,
भार घटा देते है,
पथ्थर क्या प्रभु तीनो लोक का,
सारा भार उठाते है,
जिन पर कृपा राम करें,
वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,
जिन पर कृपा राम करें,
वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥

Watch the video song of “Jin Par Kirpa Ram Kare Vo Paththar Bhi Tir Jate Hain” now!

जब श्री राम, लंका की ओर निकले तो रावण की लंका और श्री राम के बीच एक बड़ा समुद्र आ गया जिसे पार करने के लिए श्री राम की सेना से नल और नील ने मिलकर श्री राम का नाम पत्थरों पर लिखकर समुद्र में फेंका जिससे वो पानी पर तैरने लगे और उनसे पुल बना गया। जिस दृश्य को रविंद्र जैन जी ने भक्ति संगीत में आपके सामने प्रस्तुत किया है। रामानन्द सागर द्वारा प्रस्तुत रामायण के लुभावने व भक्ति से भरे श्री राम चंद्र के भजन सुने। स्वर- रवींद्र जैन गीत- रवींद्र जैन संगीत- रवींद्र जैन रामायण एक भारतीय टेलीविजन श्रृंखला है जो इसी नाम के प्राचीन भारतीय संस्कृत महाकाव्य पर आधारित है। यह श्रृंखला मूल रूप से 1987 और 1988 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी। इस श्रृंखला के निर्माण, लेखन और निर्देशन का श्रेय श्री रामानंद सागर को जाता है। यह श्रृंखला मुख्य रूप से वाल्मीकि रचित ‘रामायण’ और तुलसीदास रचित ‘रामचरितमानस’ पर आधारित है। इस धारावाहिक को रिकॉर्ड 82 प्रतिशत दर्शकों ने देखा था, जो किसी भी भारतीय टेलीविजन श्रृंखला के लिए एक कीर्तिमान है। इस श्रृंखला को 2020 के कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान पुनः प्रसारित किया गया था और इसने विश्व स्तर पर कई धारावाहिकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और कई नए रिकॉर्ड स्थापित किये, जिनमें 16 अप्रैल 2020 को 7.7 करोड़ दर्शकों द्वारा दुनिया भर में देखे जाने वाले सबसे लोकप्रिय धारावाहिक होने का कीर्तिमान भी शामिल है। निर्माता और निर्देशक – रामानंद सागर सहयोगी निर्देशक – आनंद सागर, मोती सागर कार्यकारी निर्माता – सुभाष सागर, प्रेम सागर मुख्य तकनीकी सलाहकार – ज्योति सागर पटकथा और संवाद – रामानंद सागर संगीत – रविंद्र जैन शीर्षक गीत – जयदेव अनुसंधान और अनुकूलन – फनी मजूमदार, विष्णु मेहरोत्रा संपादक – सुभाष सहगल कैमरामैन – अजीत नाइक प्रकाश – राम मडिक्कर साउंड रिकॉर्डिस्ट – श्रीपाद, ई रुद्र वीडियो रिकॉर्डिस्ट – शरद मुक्न्नवार पात्र राम के रूप में अरुण गोविल सीता के रूप में दीपिका चिखलिया लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी हनुमान के रूप में दारा सिंह भरत के रूप में संजय जोग शत्रुघ्न के रूप में समीर राजदा सुग्रीव / वली के रूप में श्यामसुंदर कालाणी इंद्रजीत (मेघनाद) के रूप में विजय अरोड़ा दशरथ के रूप में बाल धुरी कौशल्या के रूप में जयश्री गडकर कैकेयी के रूप में पद्म खन्ना सुमित्रा के रूप में रजनी बाला विभीषण के रूप में मुकेश रावल कुंभकर्ण के रूप में नलिन दवे मंदोदरी के रूप में अपराजिता इंद्र के रूप में सतीश कौल मंथरा के रूप में ललिता पवार शूर्पणखा के रूप में रेणु धारीवाल जनक के रूप में मूलराज राजदा सुनैना के रूप में उर्मिला भट्ट वशिष्ठ के रूप में सुधीर दलवी चंद्रशेखर के रूप में सुमंत शिव के रूप में विजय कविश जाम्बवन के रूप में राजशेखर उपाध्याय अंगद के रूप में बशीर खान उर्मिला के रूप में अंजलि व्यास मंडावी के रूप में सुलक्षणा खत्री नाल के रूप में गिरीश सेठ नील के रूप में गिरिराज शुक्ल