सुन के देखो आप भी नाचने पर होंगे मजबूर – मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई || HO MEERA DEEWANI HO GAYI RE MEERA MASTANI HO GAYI || MANOJ SHARMA GWALIOR || POPULAR KRISHNA BHAJANS ||


SONG CREDIT

SONG NAME – MEERA DIWANI HO GAYI (मीरा दीवानी हो गई )
SINGER – MANOJ SHARMA GWALIOR
LYRICS – BABA RASIKA PAGAL JI
MUSIC – LOVELY SHARMA
“Intro music by longzijun”
ARTIST: BHARAT MAYUR

LYRICS HINDI

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥
शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो…
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी,
रंग के श्याम रंग में चुनर मीरा जी ने ओडी ।
लोक लाज की नहीं खबरिया, हो ओ ओ..
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

इस दुनिया से प्रीत तोड़के श्यामल रंग चढ़ाया,
साथ सभी का छोड़ दिया और गिरिधर गिरिधर गाया ।
वो तो ऐसी भाई बावरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

पैरों में वो घुँघरू बाँध के नाचे झूमे गाए,
भई विहरनी श्याम विरहा और ना कोई है भाए ।
वृन्दावन की गयी डगरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

लगन लगी तेरे दरश की और ना कोई भाए,
गली गली तोहे ढूंढती ढोले कही ना फिर वो पाए ।
तेरे दर पे बीती उमरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…