सावन के सोमवार –

हिंदू धर्म के अनुसार, श्रावण को शिवत्व के अनुरूप वर्ष का सबसे पवित्र महिना माना जाता है, तथा साप्ताहिक दिन सोमवार को शिव की उपासना का दिन माना गया है। इस प्रकार श्रावण माह के सोमवार की महत्ता और भी अधिक होजाती है।

श्रावण को साधारण बोल-चाल की भाषा मे सावन कहा जाता है, अतः सावन के सोमवार भगवान शिव के सबसे प्रिय दिन माने जाते हैं। सावन के सोमवार को ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है, हिंदू कैलेंडर के महिने श्रावण के दौरान आने वाले साप्ताहिक दिन सोमवार के त्यौहार।

उत्तराखंड और नेपाल मे सावन के सोमवार की तिथियाँ निम्न प्रकार हैं!
सोमवार, 22 जून 2020
सोमवार, 29 जून 2020
सोमवार, 06 जुलाई 2020
सोमवार, 13 जुलाई 2020
सोमवार, 20 जुलाई 2020

सावन के सोमवार व्रत राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली एवं बिहार के अनुसार!
सोमवार, 06 जुलाई 2020
सोमवार, 13 जुलाई 2020
सोमवार, 20 जुलाई 2020
सोमवार, 27 जुलाई 2020
सोमवार, 03 अगस्त 2020

सावन के सोमवार पंश्चिम एवं दक्षिण भारत के अनुसार!
सोमवार, 20 जुलाई 2020
सोमवार, 27 जुलाई 2020
सोमवार, 03 अगस्त 2020
सोमवार, 10 अगस्त 2020
सोमवार, 17 अगस्त 2020

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

संबंधित अन्य नामश्रावण सोमवार, सावन सोमवार व्रत, सोलह सोमवार, 16 सोमवार


सोलह सोमवार

प्रमुखतया कुछ भक्त सावन के सोमवार व्रतों को सावन के बाद तक भी जारी रखते हैं, एसे भक्त सावन के प्रथम सोमवार से प्रारंभ करते हुए लगातार सोलह(१६) और सोमवारों को यह व्रत जारी रखते हैं। इस प्रक्रिया को सोलह सोमवार उपवास के नाम से जाना जाने लगा।

संबंधित जानकारियाँ

आगे के त्यौहार(2021)
26 July 20212 August 20219 August 202116 August 2021
आवृत्ति
साप्ताहिक दिन सोमवार – वार्षिक
समय
1 दिन
सुरुआत तिथि
श्रावण का साप्ताहिक दिन सोमवार
समाप्ति तिथि
श्रावण का साप्ताहिक दिन सोमवार
महीना
जुलाई / अगस्त / सितंबर
कारण
भगवान शिव का प्रिय महीना
उत्सव विधि
व्रत, अभिषेकम, भजन-कीर्तन
महत्वपूर्ण जगह
शिव ज्योतिर्लिंग, पशुपतिनाथ, नीलकंठ, बटेश्वर धाम, शिव मंदिर