सुनो सुनाये तुम्हे कहानी || Latest Khatu Shyam Bhajan || Bhakti Bhajan || Raju Bawra || Saawariya

Album Name: Pilade O Baba Shyam Naam Ki Masti
Song : Suno Sunaye Tumhe Kahani
Singer : Raju Bawra
Music – BIJENDER SINGH (CHAUHAN)

Lyrics – RAJU BAWRA

LYRICS

1-सुनो सुनाए तुम्हे कहानी

क विता बचपन आई जवानी

माया में फस कर यह नहीं सोचा 2

हे 4 दिन की तेरी जिंदगानी 2

2-नर देह पाई तूने

जागते सोते सोते

आज तेरी काया दुर्बल हो गई

जिंदगी का बोझ धोते धोते

सुन ले प्राणी सुhttps://bit.ly/2VZHIGmन ले प्राणी सुन ले प्राणी

3-चंद दिनों की है जिंदगानी

चंद दिनों का मेला

यम के दूत पकड़ ले जाए संग ना जाए ढेला

छोड झूठा ये झमेला

जग में आया तू अकेला

मिट्टी मिट्टी में मिलेगी

जब भी आए कोई रेला

4-मां बाप भाई कहे

आंसुओं से मुंह धोते धोते

आज तेरी काया दुर्बल हो गई

जिंदगी का बोझ धोते धोते

सुन ले प्राणी सुन ले प्राणी सुन ले प्राणी

5-जिनको तो अपना कहता है

काम ही वह ना आए

(बनी पर लाखों निसार होते हैं)

(जब बनी बिगड़ती है प्यारे)

(तो दुश्मन हजार होते हैं)

दो घड़ी भी मौत का मातम होने ना दिया- बंद कर दी मेरी आंखें मुझे रोने भी नहीं दिया

कितनी मेहनत से बनाया था अपनी यह हवेली को -मेरे ही बच्चों ने मेरे ही मकान में दो घड़ी मुझे चैन से सोने नहीं दिया

6-जब दिन गर्दिश के आते हैं

हर शख्स बुराई देता है

हमदर्द नहीं कोई अपना

दुनिया में दिखाई देता

मां बाप निकम्मा कहते हैं

र बहन भी आंख दिखाती है

भाई भी पूरा मुंह करते हैं

भाभियों को नफरत आती है

बेटे भी बिगड़ते हैं बेहद

घरवाली जिगर जलाती है

अपने बेगाने हो जाते

जब गर्दिश रंग दिखाती है 2

7-इज्जत को करने वाले भी

इज्जत उतारने फिरते हैं

यह सर को झुकाने वाले भी

यह सर उतारने फिरते हैं

भाई बंधु और कूटम कबीले

झूठे जग के नाते हैं

दुनियादारी दिखलाने को

बस मरघट तक जाते हैं

रिश्तेदार नमस्ते कहकर

अपना पिंड छुड़ाते हैं

कहते हैं कि रिश्ता दूर का है

पानी तक नहीं पिलाते हैं

पानी तक नहीं पिलाते हैं

8-कुछ काम अधरर्मी धर्म के करवर

वरना पीछे पछतायेगा

जब प्राण निकल जाएंगे तेरे

एक ढेर पड़ा रह जाएगा

क्यों सोवे सुख नींद अचानक

मौत 1 दिन आएगी

लाख बहाने करेगा लेकि

संग तुझे ले जाएगी

मौत बड़ी बलवान

तेरी इससे पटरी खाएगी

जहां छुपेगा जाकर के

यह वहीं पर गला दवाएगी 2

(राजा हुए अनेक यहां पर रावण रहे ना राम रहे- जो आए थे गए जगत से केवल उनके काम रहे)

(कौरव पांडव नहीं जगत में नाही श्री घनश्याम रहे -जो आए थे गए जगत से केवल उनके काम रहे)

सत्य ना जाना शिव कोना माना सुंदर ना पहचाना

दया करो प्रभु एक रहे हम सबका एक ही कहना

राधा मोहन शरणम सत्यम शिवम सुंदरम

इश्वर सत्य है
सत्य ही शि
व है
शिव ही सुन्दर है

सत्यम शिवम सुन्दरम – २

9-जिनको तू अपना कहता है

काम ही वो ना आए

मर जाएगा जब तू प्राणी

मरघट तक ले जाएं

-तेरी चिता चुनबाय उसमें अग्नि लगाएं

एक लेकर मोटा डंडा तेरा सर भी फुड़वाया

रसमो अदाई सब जाएगी निभाई रोते-रोते

आज तेरी काया दुर्बल हो गई

जिंदगी का बोझ धोते धोते